अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल बच्चों की परवरिश को लेकर उठ रहा है। शुक्रवार को गांव के प्रधानपति दिनेश बच्चों से मिलकर भावुक हो गए। उन्होंने तीनों बच्चों को गोद ले लिया। कहा कि वे बच्चों को अनाथालय नहीं जाने देंगे। बच्चे जहां पढ़ना चाहेंगे, वे इसका खर्च वहन करेंगे। साथ ही उनकी शादी का जिम्मा भी उठाएंगे। गांव की प्रधान पान कुमारी के पति दिनेश कुमार ने कहा कि मेरे बच्चे भी इन बच्चों के साथ पढ़ते हैं। घटना के बाद से मेरे बच्चों ने खाना तक नहीं खाया। मेरी एक बेटी अकराबाद में सचिव है। उसने सुरेश की बेटी की पढ़ाई व शादी की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है। बेटा पुलिस में सिपाही है। उसने पुनीत की पढ़ाई कराने की घोषणा की है। वहीं, मेरी ओर से बड़े बेटे नीतेश का ख्याल रखा जाएगा। इस तरह तीनों बच्चों की जिम्...