बदायूं, अगस्त 20 -- क्षेत्र के गांव कोल्हाई में आयोजित श्रीकृष्ण लीला मेले के दौरान हाईवे रोड पर बने गौरव ढाबे पर मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि ढाबे पर मौजूद महिपाल पुत्र जागन प्रजापति पर एक गांव के प्रधान पति ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया। खास बात यह रही कि घटना के समय पास ही पुलिस आरक्षी मौजूद था और वायरल वीडियो में वह पीड़ित को बचाने की कोशिश करता नजर आया। पीड़ित महिपाल ने घटना को लेकर थाना मुजरिया में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...