सुल्तानपुर, सितम्बर 29 -- सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज शादीपुर की प्रधान नफीसा बानो के पति मोइनुद्दीन की पांच साल पूर्व हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कि हत्या के पांच साल बाद जेल भेजे गए आरोपी बिलाल अहमद और हासिम की जमानत याचिका पर सुनवाई कर न्यायाधीश संतोष कुमार ने आदेश सुरक्षित रखा है। कोर्ट में मुकदमे का विचारण जारी है जिसमें मंगलवार को सुनवाई नियत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...