रामपुर, मार्च 4 -- शाहबाद। गांव चंद्रपुरा सालिस निवासी महेश कुमार मौर्य प्रधानपति हैं। उनके मुताबिक मंगलवार को करीब 11 बजे गांव के ही नन्ने के पास कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम फुरकान बताकर कहा कि वह पंद्रह हजार रुपये भेज रहा है। लेकिन नन्ने एंड्रायड यूजर नहीं थे, यह बताने पर कॉलर ने कहा कि वह प्रधानपति महेश कुमार मौर्य के नंबर पर रकम भेज रहा है। इस तरह उसने एक दस हजार और दूसरा पचास हजार का टेक्स्ट मैसेज भेजा। इसके बाद कहा कि पांच के बजाए पचास पहुंच गए। इस पर महेश ने पहले 40 हजार वापस किए तो खाता शून्य हो गया। इसके बाद कॉलर का नंबर बंद जाने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...