धनबाद, जून 15 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। प्रधानखंता में रविवार को सीआरपीएफ 154 बटालियन की ओर से 22 वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने किया। मौके पर रक्तदान शिविर व मेला का आयोजन किया गया। एक दर्जन जवानों ने रक्तदान किया। जवानों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी। द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, उप कमांडेंट अमित कुमार झा, डॉ0 हर्ष कुमार झा, सहायक कमांडेंट थोबा सिंह, सुबेदार मेजर एम उपाध्याय आदि मौके पर थे। खेलकूद का आयोजन भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...