मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- पंचायत भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, एमएलसी ऋषि पाल सिंह, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, जिला अध्यक्ष भाजपा आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने किया। जनप्रतिनिधियों ने पूरे प्रदर्शनी परिसर का भ्रमण किया व चित्रों का अवलोकन किया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश नवीन कीर्तमान स्थापित कर रहा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिली है और विश्व में देश की सफल योजनाओं और नेतृत्व को पहचान मिली है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी क्षेत्रों को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमं...