पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम हरिकिशनपुर निवासी राजू पुत्र गेंदनलाल ने कोर्ट के आदेश पर न्यूरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि गांव की ग्राम प्रधान रेशमवती,तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार,वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव मेवाराम,रोजगार सेवक ममता देवी व पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान के पति दीपक कुमार ने ग्राम निधि एवं मनरेगा निधि से फर्जी कार्य दर्शाते हुए धोखधड़ी कर राजकीय धन का गबन किया। इस मामले में उसने शिकायत की। जिसमे एक लाख बत्तीस हजार रूपये के गबन की बात सामने आई। डीएम के आदेश पर आरोपियों से धनराशि वसूलने की संस्तुति की गई। 59 हजार आठ सौ 70 रूपये का इंजन खरीदने के नाम पर भी गबन किया गया। जांच के दौरान आरोपियों ने भुगतान की फर्जी रसीदें और कूटरचित बिल दिए। जांच अधिकारी ने बिना शिकायतक...