महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। परतावल ब्लाक में मनरेगा में गड़बड़ी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि निचलौल ब्लाक के बरगदही गांव में भी गड़बड़झाला सामने आ गया है। जांच में वित्तीय अनियमितता पुष्ट होने के बाद डीएम अनुनय झा ने बरगदही गांव के प्रधान शैलेष पटेल, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद अलहाक व तकनीकी सहायक केशव कुमार त्रिपाठी के वेतन से गबन की गई धनराशि 32580 रुपये की वसूली कराने का आदेश दिया है। बरगदही गांव के रामकृपाल गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि प्राथमिक विद्यालय पिपरिया दयानंद के घर से प्रेमनारायण के खेत तक नहर पटरी पर झाड़ी की सफाई व मिट्टी कार्य में अनियमिमतता कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। इसकी जांच लोकपाल मनर...