नई दिल्ली, जून 6 -- हर माह की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव की आराधना के लिए जो व्रत रखा जाता है, उसे प्रदोष व्रत कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा करने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। खास बात ये है कि अगर प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाए, तो भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। इस खास मौके पर भक्त शाम के समय व्रत रखते हैं, शिव-पार्वती की पूजा करते हैं और भगवान शिव को उनके मनपसंद भोग चढ़ाते हैं। चलिए जानते हैं वो कौन-सी 5 चीजें हैं जो प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ को अर्पित करने से उनका आशीर्वाद जल्दी मिलता है-1. सूजी या आलू का हलवा प्रदोष व्रत के दिन शाम को शिव-पार्वती की पूजा में सूजी या आलू के हलवे का भोग जरूर लगाएं। मान्यता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर घर के सारे संकट हर लेत...