रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड निरंतर विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राज्य तेजी से नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश हित में प्रतिदिन नए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश को आधुनिक, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके लिए विकास परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 590 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रपुर बाईपास का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और औद्योगिक व व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रुद्रपुर को खटीमा-टनकपुर ...