गंगापार, सितम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश स्टेट योगा चैंपियनशिप में प्रयागराज जनपद के प्रतिभाशाली शिक्षक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। विकास खंड बहरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतापट्टी में कार्यरत शिक्षक अश्विनी कुमार ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त कर अपनी योग प्रतिभा का परिचय दिया है। प्रयागराज टीम का नेतृत्व जिले के योग कोच मयंक यादव ने करते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन प्रदान किया है। 28 सितंबर से विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...