बदायूं, जुलाई 31 -- उझानी, संवाददाता। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 39 वें दिन जारी रहा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर प्रवीण भदौरिया एवं अयूब चौहान धरना स्थल पर लोगों को संबोधित किया। यहां बीडीओ ने ज्ञापन लिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर प्रवीण भदौरिया ने कहा कि गंदे पानी की समस्या उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय तक पहुंचाऊंगा। कहा कि निश्चित रूप से एक हफ्ते के अंदर आंदोलन में सहभागिता करने प्रदेश और ऑल इंडिया स्तर के नेता आएंगे और समस्या का निराकरण होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि समस्या दूर न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। योगेंद...