गिरडीह, मई 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के निमित कार्य योजना को तैयार करने से संबंधित बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने तथा बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, डीआरडीए, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों से जुड़े एसडीजी के संकेतकों पर चर्चा कर समीक्षा की। जिला स्तरीय संकेतकों पर पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर विभागवार संचालित योजनाओं को सतत विकास लक्ष्यों से जोड़कर क्रियान्वयन, प्रगति अर्जित करने तथा राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग को सुधारने के लिए निर्देश दिया। इसके अलावा विभागों द्वारा संग्रहित डाटा...