उन्नाव, जुलाई 23 -- उन्नाव। जीजीआईसी में मंडल स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय चंदौरा औरास के छात्र अंश ने पैडल पावर हेक्शा यन्त्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके मॉडल की सराहना करते हुए उसे जिले में टॉप-10 की सूची में शामिल किया गया। जिस पर जूनियर शिक्षक संघ औरास ब्लॉक अध्यक्ष/ जिला उपाध्यक्ष शिक्षक राकेश कुमार बघेल ने स्कूल के पूरे स्टॉफ के साथ उसका सम्मान कर मनोबल बढ़ाया। अब अंश अपने विज्ञान आधारित मॉडल प्रोजेक्ट का प्रदर्शन राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में करेंगे। अंश ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में प्रधान शिक्षक आशुतोष आनंद व शिक्षिका प्रशस्ति शुक्ला का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...