गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के लिए मंडलीय ट्रायल 27 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से रीजनल स्टेडियम गोरखपुर में लिया जाएगा। यह ट्रायल खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को जिला खेल विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंडलीय ट्रायल में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जनपदों के वरिष्ठ आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों की टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन 30 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक वाराणसी में किया जाएगा। हर खिलाड़ी को आयु प्रमाण के रूप में विद्यालय की ओर से जारी पात्रता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र व पा...