एटा, दिसम्बर 8 -- 19 से 24 दिसंबर तक रामपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली मंडलीय टीम में जनपद के खिलाड़ियों के चयन के लिए सोमवार को स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन हुआ है। इसमें छह हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उप जिला क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि सोमवार को स्टेडियम में हॉकी कोच की देखरेख में चयन ट्रायल का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभाग करने वाले हॉकी खिलाड़ियों में छह का चयन हुआ है। चयनित होने वाले खिलाड़ी 9 दिसंबर को अलीगढ़ मंडल पर आयोजित होने वाले चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। वहां से चयनित होने के बाद खिलाड़ी मंडलीय टीम की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...