कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कुशीनगर। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए टीम चयन आगामी 6 नवंबर को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि चयन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। चयनित सीनियर पुरुष टीम की प्रतियोगिता 10 से 13 नवंबर तक मुरादाबाद में और सीनियर महिला टीम की प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक बस्ती में आयोजित होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्याओं से अनुरोध किया है कि अपने-अपने संस्थान के सीनियर आयु वर्ग के महिला व पुरुष हैंडबाल खिलाड़ियों को उक्त ट्रायल में समय से भेजें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक खिला...