अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या। खेल विभाग की ओर से आगामी 26 नवम्बर से एक दिसम्बर तक वाराणसी में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अयोध्या मंडल की टीम का चयन किया जाएगा। चयन ट्रायल 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे जनपदीय और अपराह्न एक बजे मंडलीय चयन डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने दी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...