बरेली, सितम्बर 27 -- बरेली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष, महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 29, 30 सितंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों की पुरुष, महिला एथलेटिक्स टीमों के अंतर्गत लगभग 700 खिलाड़ी 28 सितंबर को बरेली पहुंचेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडलायुक्त 29 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण डीएम 30 सितंबर को दोपहर पांच बजे करेंगे। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के द्वारा नामित 15 निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...