जौनपुर, जनवरी 22 -- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का जनपदीय चयन 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में होगा। चयनित खिलाड़ी 23 जनवरी को वाराणसी में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेंगे। मंडल स्तर से चयनित टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। चयन हेतु निर्धारित आयु एवं दस्तावेज अनिवार्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...