सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ के तत्वावधान में 11 से 13 अगस्त 2025 तक जौनपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर मंडल की टीम का चयन मंगलवार को किया गया। क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा के निर्देशन में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। वॉलीबॉल टीम में वर्तिका सैनी, मनिषा पुंडीर, प्रतिभा, कंचन, वंशिका, काकूल, जीनत प्रवीन, खुशी, दिव्यांशी, नितू, गरिमा को चुना गया है, जबकि राखी को आरक्षित रखा गया है। वहीं खो-खो टीम में वाशवी सैनी, वेदिका, अमायरा, खुशी, मानवी पुंडीर, रिया, वंशिका, शगुन पाल, नीतू देवी, तरू देवी, दिव्यांशी, ईशा को स्थान मिला है। आरक्षित खिलाड़ी के रूप में कल्पना चौधरी, नितिका देवी और रश्मि देवी का चयन हु...