मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामसूरत मालती विद्यालय के कक्षा 8वीं के छात्र विकास यादव का चयन प्रदेश जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विकास के चयन से विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर किया है। कक्षा 8 का छात्र विकास यादव वॉलीबॉल जूनियर प्रतियोगिता में मिर्जापुर जनपद की ओर से मंडल स्तर पर खेलने के बाद अब प्रदेश की टीम में खेलने के लिए जाएगा। सीखड़ ब्लॉक के हासीपुर में मंडल स्तरीय जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता व भदोही जनपद के बीच खेला गया था। जिसमे भदोही की जीत हुई थी। इसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिर्जापुर व भदोही दोनों जनपदों से खिलाड़ी छात्रों का चयन किया गया। जिसमें विकास को भी सेलेक्ट किया गया है। विकास के चयन पर प्रबंधक द्वारका सिंह व छात्रों ने खुशी व्यक्त कर...