नोएडा, जनवरी 31 -- ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज यानी 1 से 2 फरवरी तक उत्तर प्रदेश वेस्टर्न राज्य स्टेयर्स यूथ रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। स्टेयर्स उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हो रही इस प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में गौतमबुद्धनगर, मेरठ,गाजियाबाद, मथुरा आदि जिलों के चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिला रोलर स्केटिंग के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया दो दिवसीय चैंपियनशिप में गौतमबुद्धनगर के 52 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। इनका चयन बीते वर्ष 19 अक्टूबर को जिला स्टेयर्स यूथ रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने पर किया गया। इस चैंपियनशिप में कवाड़, टॉय इनलाइन और इनलाइन स्केट श्रेणी में जीतने वाले खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय यूथ गेम्स के लिए किया जाएगा। जिले के चयनित...