रामगढ़, अगस्त 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। खेलकूद सह योग व कराटे प्रशिक्षक कंचन दास ने रांची में आयोजित प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोयलांचल का नाम रोशन किया है। रांची अरविंदो सोसायटी में आयोजित प्रतियोगिता में उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर शुक्रवार को भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कंचन दास को सम्मानित किया। कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी महत्व है। कंचन दास उन्हें खेलकूद के साथ-साथ योग और कराटे का प्रशिक्षण देकर एक जिम्मेवार नागरिक बना रहे हैं, यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कंचन दास एला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुरकुंडा के खेल शिक्षक हैं। वे यहां के विद्यार्थियों को खेलकूद के साथ-साथ योग और कराटे का भी प्रशिक्षण देते हैं। प्राचार्य विजयंत कु...