गाजीपुर, फरवरी 16 -- सैदपुर। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी से प्रशिक्षित खिलाड़ी अंकित राजभर ने लखनऊ में 13 फरवरी से आयोजित होने वाली सब जूनियर बालिका प्रदेश स्तरीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। बता दे की अंकित ने 46 किग्रा में वाराणसी मंडल टीम का नेतृत्व करते हुए प्री-क्वाटर में सहारनपुर मंडल और क्वाटर फाइनल में देवीपाटन मंडल के बॉक्सर को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस सेमीफाइनल में अंकित की भिड़ंत मेरठ मंडल से हुई। जिसमे अंकित फाइनल राउंड तक 5-4 का स्कोर ही बना सके और काश्य पदक जीतने में सफल रहें। वही गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव ने बताया कि अंकित का यह दुशरा प्रदेशीय प्रतियोगिता था और दोनों में ही अंकित ने पदक जीते हैं। उन्होंने कहा की अंकित का यह जूनून आगामी प्रतियोगिता मे...