गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बीआरडी मिनी स्टेडियम में हुआ। पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में नॉकआउट मुकाबले खेले गए। अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल में मेरठ की गर्वित त्रिपाठी, कानपुर नार्थ की अलीजा दानिश, लखनऊ साउथ की शानवी सिंह और गाजियाबाद की मानवी ने जगह बनाई। अंडर-17 वर्ग में प्रयागराज की अन्विता कुमार, शिवांशी सिंह, लखनऊ साउथ की आध्या सिंह और गाजियाबाद की आन्या अंतिम चार में पहुंचीं। अंडर-19 वर्ग में कानपुर नार्थ की मुजैना, सिद्धि सिंह, गाजियाबाद की धृति भास्कर और स्टेफी सिंह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच संचालन में मुख्य निर्णायक चंदन तिवारी, संजय श्रीवास्तव,...