शामली, मार्च 4 -- उत्तर प्रदेश युवा एथलेटिक्स चौंपियनशिप की शॉटपुट इवेंट में प्रतिभाग करते हुए अर्पण पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका सैनी ने स्वर्ण पदक जीता है। गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम लखनऊ मे गत 1 व 2 मार्च को आयोजित उत्तर प्रदेश युवा एथलेटिक्स चौंपियनशिप की शॉटपुट इवेंट में प्रतिभाग करते हुए अर्पण पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। सोमवार को वापस पहुँचने पर स्थानीय लोगों व विद्यालय प्रबंधन अर्पण सैनी द्वारा वंशिका सैनी व कोच अनिल चौधरी का ढोल नगाडो के साथ स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने बताया कि वंशिका अर्पण पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। वंशिका सैनी नियमित रूप से विद्यालय परिसर में ही अभ्यास करती है। इससे पहले वंशिका मंडल स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगि...