मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- एथलेटिक्स प्रतियोगिता ट्रायल में चयनित खिलाड़ी बनारस में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए मंगलवार की रात खिलाड़ी रवाना हो जाएंगे। सोनकपुर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जनपद और मंडल स्तर पर ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। ट्रायल खेल विभाग, उत्तर प्रदेश और प्रदेशीय क्रीड़ा संघ समन्वय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। मंडल स्तरीय ट्रायल में पांचों मंडल के 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 270 बालक और 80 बालिकाएं शामिल हैं। चयनकर्ता और एथलेटिक्स कोच ललिता ने बताया कि टोटल 26 इवेंट में 20 इवेंट में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...