गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अयोध्या में 25 से 27 नवंबर तक खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम मुकाबले में गोरखपुर ने कड़े संघर्ष में कानपुर मंडल को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोरखपुर की ओर से आशीष कुमार जायसवाल, अखिल कुमार और अंकित कुमार ने सीनियर टीम वर्ग में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में सीनियर एकल वर्ग में भी गोरखपुर के आशीष कुमार जायसवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए आगरा हॉस्टल के ऋषभ कुमार को 3-0 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। टीम के उम्दा प्रदर्शन पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, राष्ट्रीय खिलाड़ी ...