चाईबासा, अक्टूबर 9 -- बंदगांव- पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रसिद्ध हिरनी जलप्रपात में प्रदेश स्तरीय पर्यटक मित्रों की बैठक प्रभारी लेम्सा पुरती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे. बैठक में पर्यटक मित्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश के पर्यटक मित्रों के साथ झारखंड सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है .हम लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है .उन्होंने कहा सरकार हम लोगों को मानदेय के रूप में 11518 रुपये देता है. मगर फॉल के साफ-सफाई के साथ-साथ टिकट काटना, जीवन रक्षक काम करना एवं पैसों का लेनदेन के लिए अकाउंटेंट तक बना दिया है .जबकि उन्हें महीना में मात्र 26 दिन का ही मानदेय दिया जाता है. चार दिन छुट्टी के नाम पर मा...