बुलंदशहर, अगस्त 19 -- खुर्जा के एएसके रिफाहे आम इंटर कॉलेज के खेल प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में 18 से 20 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिला बुलंदशहर का प्रतिनिधित्व कर रहे स्कूल के जुनैद राजपूत ने बटरफ्लाई तैराकी में प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए जुनैद दूसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ विद्यालय, क्षेत्र के साथ जनपद का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आईएम खान एवं प्रधानाचार्य डॉ. हुमायूं मसूद ने छात्र को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...