सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव नूरपुर स्थित लाला पूरणचंद साहनी मैमोरियल इंटर कॉलेज में मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11वीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार को त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र व प्रबंधक गिरीश कोहली ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शाही व पीटीआई मनोज पुंडीर ने बताया कि वाराणसी में 13-14 नवंबर को प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में निखिल कुमार ने 3000 मीटर दौड़ में द्व्तिीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...