संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर। प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों को तराशा जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल स्पोर्टस स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी जिला स्पोर्ट अधिकारी अभियान मालवीय ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेशीय सीनियर एथलेटिक्स बैडमिन्टन प्रतियोगित सीनियर महिला का चयन 20 अगस्त को जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी चयनित होंगे वह 21 अगस्त को मंडल मुख्यालय बस्ती में चयन ट्रायल देंगे। जिन खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तरीय टीम में होगा वह 25 और 26 अगस्त को अयोध्या में प्रदेश स्तरीय खेल में प्रतिभा करेंगे। इसी प्रकार सब जूनियर फुटबाल बालक वर्ग का चयन ट्रायल 20 अगस्त को स्पोर्टस स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन पीलीभीत ...