लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि विभाग के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो मई को राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रहे इस खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में खरीफ सीजन की रणनीति को अन्तिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश में इस खरीफ सीजन में दलहन उत्पादन में अरहर और उरद के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों पर बल दिया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों से ऐसे कृषकों को आमंत्रित किया जा रहा है जो उन्नत पद्धतियों से कृषि विविधीकरण की प्रणाली को अपना कर खेती को व्यवसाय के रूप में विकसित कर रहे हैं। विभिन्न विभागों जैसे पशुपालन, उद्यान, गन्ना, मत्स्य विभाग, सिंचाई एवं विद्युत आदि विभागों के समन्वित सहयोग के दृष्टिगत् इन विभागों के मंत्रियों स...