मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला कुश्ती संघ की ओर से अंडर 15 अंडर 23 और सीनियर वर्ग के लिए एक मई को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित रुस्तम ए जमा दारा सिंह कुश्ती हाल में ट्रायल्स लिया जाएगा। कुश्ती कोच डॉ. जबर सिंह सोम ने बताया कि प्रतियोगिता फ्री स्टाइल और ग्रिको रोमन वर्ग में खेली जाएगी। ट्रायलस में भाग लेने के लिए जन्म तिथि 2002 के बाद की होनी अनिवार्य है। आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र पांच वर्ष पुराना बना हुआ होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...