मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया। 69वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें जिले के 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें पांच खिलाड़ियों ने कांस पदक जीतकर मुरादाबाद का नाम रोशन किया । बालिका वर्ग में वेदांशी शर्मा ने 38 किलो भार वर्ग से कांस्य पदक जीता। यतिष्क शर्मा ने 50 किलो भार वर्ग से अधिक में कांस्य पदक, रोज़म खान 17 साल आयु वर्ग से कम, 52 किलो भार वर्ग से कम में कांस्य पदक व गुलाम वारिस अली, 19 साल आयु वर्ग से कम, 50 किलो भार वर्ग से कम बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता। पदक विजेताओं के सोनकपुर स्टेडियम में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ़ अजय पाठक ने सभी खिलाड़ियों को पदक...