सहारनपुर, नवम्बर 21 -- तल्हेडी बुजुर्ग स्थित श्री गांधी वैदिक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्र आदित्य लांबा का शुक्रवार को विद्यालय में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ओमनाथ ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर नगर राज्य विद्यालयी क्रीडा संस्थान अयोध्या में हुई 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में आदित्य लांबा ने अंडर-17 आयु वर्ग में प्रदेश स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बताया कि छात्र को प्रदेश स्तर का प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज अध्यक्ष धर्मवीर सिंह और प्रबंधक जोगेंद्र कुमार समेत विद्यालय स्टाफ ने आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...