अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। राज्य स्तरीय विद्यालयीय बालिका और बालक कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ सोमवार से होगा। रविवार को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आईं 18 मंडल की 735 बालिका खिलाड़ियों का वजन कराया गया। प्रतियोगिता में 1360 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार से प्रदेश स्तरीय कबड्डी में शामिल हो रहीं अंडर 14, 17 और अंडर 19 आयु वर्ग की 735 बालिकाएं प्रतिभाग कर रहीं। आयोजन सचिव जीआईसी के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ पाल हैं। मंडलीय विद्यालयी क्रीड़ा सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बालक कबड्डी सात अक्तूबर को होगी। लड़कियों का पुरस्कार वितरण सात को होगा और बालकों की प्रतियोगिता का समापन नौ अक्तूबर को होगा। वाराणसी की दुर्गेश व खुशी ने हासिल किया प्रथम स्थान रिदमिक युगल मुकाबले में अंडर 14 वर्ग में वाराणसी की दुर्गे...