जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला स्तर के कार्यकर्ता प्रदेश अभ्यास वर्ग में शामिल होने के लिए सासाराम के लिए रवाना हुए। इस मौके पर असेंबली ऑफ गॉड विद्यालय के संचालक अशोक कुमार एवं प्लस टू के प्रांत संयोजक डॉ मुकेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हरा झंडा दिखा कर रवाना किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक अमर कृति ने किया। इस मौके पर डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं शारीरिक और बौद्धिक दोनों प्रशिक्षण होते हैं, ये अभ्यास वर्ग 20 जून से 23 जून तक चलेगा। साथ ही असेंबली ऑफ गॉड स्कूल के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि अभ्यास वर्ग में विद्यार्थियों के हितों के लिए संघर्ष, संगठन के विस्तार व एबीवीपी की कार्य पद्धति एवं सैद्धांतिक भूमिका पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इ...