सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। 2027 के चुनाव में प्रदेश की बीजेपी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। इसके लिए सपा कार्यकर्ता पार्टी के विचारों एवं कार्यक्रमों को अभी से गांवों एवं चौराहों पर जाकर आमजन को बताएं। ये बातें नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने रविवार को सपा के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कहीं। नेता प्रतिपक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और इटवा के विधायक माता प्रसाद पांडेय ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनता की वाजिब समस्याओं के निदान के लिए आवाज उठाएं और उनके दुख एवं सुख में तत्काल शामिल हों। जिससे वह पार्टी से जुट सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक बांसी लालजी यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पीडीए समाज का उत्पीड़न चर्म पर है। पुलिस प्रशासन के लोग सरकार के इसारे पर एक वर्ग विशेष...