बेगुसराय, जुलाई 21 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के भुजुंगी उषा इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता बचाओ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजद के बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान हो रही कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में शामिल राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने इस दौरान भाजपा व एनडीए पर जमकर प्रहार किया। कहा कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम गरीबों, दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छीनना चाहती है। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश प्र...