शामली, दिसम्बर 15 -- सोमवार को अखिल भारतीय जोगी योगी नाथ समाज द्वारा शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में घुमंतु समाज की स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शामली में बाबा गोरक्षनाथ चौक की स्थापना करने और प्रदेश सरकार में समाज की भागीदारी सुनिश्चित कराने की मांग की। सोमवार को घुमंतु समाज की स्वाभिमान रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री असीम अरूण तथा अखिल भारतीय जोगी योगी नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाषचंद जोगी संयुक्त रूप से बाबा गोरक्षनाथ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए सुभाषचंद जोगी ने कहा कि घुमंतु समाज भाजपा का प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में कोर वोटर है। जो बूथ मंडल पर ही कार्य कर रहा है। प्रदेश कार्यकारणी में भागीदारी व उत्तर प्रदेश सरकार में भाग...