अलीगढ़, जनवरी 28 -- फोटो.. -आईटीआई रोड पर पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया अलीगढ़। समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से मंगलवार को शहर विधानसभा के आईटीआई रोड पर पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों अत्याचार कर रही है। समाजवादी पार्टी अब बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी ने हमेशा दलित पिछड़े अल्पसंख्यक मजदूर छात्र नौजवान की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी है। एमएखान गांधी ने कहा डा. भीमराव अंबेडकर के द्वारा जो संविधान है उसी के अनुरूप सरकार को काम करना चाहिए। इस मौके पर आमिर आबिद, नईम अहमद, इमरान अहमद, सुफियान अंसारी, आसिफ अल्वी, विनीत यादव, वासिफ खान, अज़ीम अब्बासी, अफ्फु खान, खालिद, मोहसिन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...