काशीपुर, सितम्बर 14 -- काशीपुर। कांग्रेस कमेटी काशीपुर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के साथ मिलीभगत कर टेंडरों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये का महा घोटाला किया है। रविवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि यह घोटाला उत्तराखंड की भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा को उजागर करता है। एडवेंचर टूरिज्म विभाग की आड़ में किए गए इस भ्रष्टाचार ने उत्तराखंड की छवि को धूमिल किया है और जनता के विश्वास के साथ धोखा किया गया है। महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर ने इस भ्रष्टाचार पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए इस महाघोटाले की उच्चस्तरीय जांच...