कन्नौज, मई 2 -- कन्नौज, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान सपाईयों ने उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर अत्याचार और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की साजिश का आरोप भी लगाया।प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष कलीम खान कहा कि प्रदेश सरकार ने संविधान और लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला सिर्फ़ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरी दलित बिरादरी और सामाजिक न्याय की भावना पर हमला है। भाजपा सरकार की मनुवादी मानसिकता अब साफ तौर पर सामने आ चुकी है। पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा कि सपा नेताओं को लगातार निशाना बनाना और दलित समाज के खिलाफ...