लखनऊ, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में बुधवार को सेंटर फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस ऑफ इंडियन स्टेट्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस पांच वर्षीय साझेदारी का उद्देश्य तकनीकी और रणनीतिक सहायता के माध्यम से राज्य के वित्त और योजना विभागों को सुदृढ़ करना है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियोजना आलोक कुमार ने और सीईजीआईआस की ओर से सीईओ विजय पिंगले ने हस्ताक्षर किए। सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, सीईजीआईएस के साथ यह सहयोग दशकों के शोध को क्रियान्वयन योग्य शासन सुधारों में बदलेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी नीतियां डेटा-सूचित और परिणाम-केंद्रित हों। यह सहयोग तीन प्रमुख क्षेत्रों बजट निर्माण और राजकोषीय प्रबं...