चमोली, जुलाई 12 -- उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट ने शनिवार को भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्राथमिकता दे रही है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग व अवसर प्रदान किया जा रहा है। कहा कि उत्तराखंड अब केवल देवभूमि और सैन्यभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा। राज्यमंत्री हेमराज बिष्ट ने श्रीकोट गंगानाली स्थित स्टेडियम का निरीक्षण कर खेल सुविधाओं का जायजा भी लिया। मैदान में खो-खो का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है। कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की पूरी संभावना है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। उन्होंने स्टेडियम परिसर में तेज...