कोटद्वार, सितम्बर 28 -- पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन की रविवार को पदमपुर में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार के साढ़े साल के कार्यकाल पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की ओर से कोटद्वार के लिए किए गए विकास कार्य अभी भी धरातल पर नहीं उतारे जा सके हैं। वक्ताओं ने कहा कि चुनावों के समय भाजपा की ओर से कोटद्वार के विकास के लिए कई वायदे किए गए थे, लेकिन प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई भी कार्य धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। कहा कि चुनावी दौर में कोटद्वार को जिला व स्मार्ट सिटी बनाने व मोटर नगर बस अड्डा बनाने की बात कही गई थी, लेकिन इन पर कोई अमल नहीं हो पाया है। मौके पर कोटद्वार पी.जी. कालेज में छात्रावास निर्माण करने, क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण करने, नगर को नई रेल सेवाओं से जोड़ने व क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ...