शामली, फरवरी 22 -- शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एक बैइक सुभाष चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग कहा कि बजट से व्यापारियों की आशाएं अधूरी रह गई। इस बार प्रदेश के व्यापारियों को उम्मीद थी कि बजट में छोटे व्यापारियों की प्रमुख मांग कि उन्हें 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारी को 3000 प्रतिमा की पेंशन योजना तथा व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर करने वह उनका दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख करने की घोषणा अवश्य की जाएगी। मगर व्यापारियों की आशाएं अधूरी रह गई है। व्यापारी वर्ग सदैव से ही सरकार को सहयोग करता रहा है। व्यापारियों ने हर माह जीएसटी के माध्यम से करोड़ों रुपए का जीएसटी जमा कर सरकार के खजाने भरे हैं। फिर भी व्यापारी को हर बार निराश होना...