कोटद्वार, अक्टूबर 12 -- जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है। कहा कि प्रदेश सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इस संबध में रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल व वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आम जन के हितों पर कुठाराघात कर रही है। कोटद्वार विधान सभा के विकास के लिए की गई घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार के इशारे पर मतदाता सूचियों से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में कोटद्वार निकाय चुनावों में लगभग दस हजार वोटरों के नाम सूची से काट दिए गए। कहा कि कांग्रेस इस संबध में साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई करेगी। लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए जनता आंदोलनरत है, लेकिन...